Showing posts with label शाहरुख ने कहा मैं क्यों बांटू सलमान के नाम की बिरयानी!. Show all posts
Showing posts with label शाहरुख ने कहा मैं क्यों बांटू सलमान के नाम की बिरयानी!. Show all posts

Friday, 26 July 2013

शाहरुख ने कहा मैं क्यों बांटू सलमान के नाम की बिरयानी!

शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती और उनके गले लगने की बात को लेकरमीडिया ने बवाल मचा दिया है। हर कोई शाहरुख खान या सलमान खान को देखते है उनके पीछे इस एक सवाल को लेकर भागता नज़र आता है। शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के गेम लॉंच के दौरान सलमान खान के बारे में पूछे जाने पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया। शाहरुख खान ने कहा कि वो ना तो पहले कभी इस विषय पर बोले हैं और ना ही बोलेंगे।

शाहरुख खान ने इसके बाद भी पूछे गये सवालों के जवाब नहीं दिये। फिर कल रात इसक फिल्म के प्रीमियर के दौरान शाहरुख खान से एक बार फिर से मीडिया ने यही सवाल पूछा।शाहरुख खान ने इस बार सलमान खान पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि ये उनका निजी मामला है और इसपर वो पब्लिक में नहीं बोलेंगे। शाहरुख खान ने आगे कहा कि मैं मीडिया वालों को बिरयानी क्यों बाटूं बताके। शाहरुख खान ने आखिरकार अपने फैन्सके साथ मीडिया को भी काफी निराश कर दिया है क्योंकि वो इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं और साथ ही वो नहीं चाह रहे हैं कि उनका नाम सलमान खान से जोड़ा जाए और सुर्खियां दी जाएं।

सलमान खान तो मीडिया से काफी दूरी बनाए हुए हैं लेकिन वहीं शाहरुख खान को अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के प्रमोशन के चक्कर में मीडिया से मिलना ही पड़ रहा है।फिल्हाल तो शाहरुख खान ने अपनी तरफ से ये बात क्लीयर कर दी है कि वो सलमान खान के मामले में कुछ भी नहीं कहेंगे लेकिन आगे देखिये हो सकता है कि सलमान खान कुछ ऐसा कह दें कि मीडिया को कुछ मसाला मिल जाए और सलमान शाहरुख के फैन्स को भी कुछ मजा आए।