Showing posts with label Hit and Run Case- सलमान पर लगा गैर इरादतन हत्या का आरोप. Show all posts
Showing posts with label Hit and Run Case- सलमान पर लगा गैर इरादतन हत्या का आरोप. Show all posts

Friday, 26 July 2013

Hit and Run Case- सलमान पर लगा गैर इरादतन हत्या का आरोप

सलमान खान के केस हिट एंड रन की सुनवाई आज सुबह टाल दी गयी थी लेकिन वकीलों की जिरह पर सलमान खान पर चार्जेस आज ही तय कर दिये गये हैं। सलमान खान पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया हैा अब अगर सलमान खान पर ये आरोप तय होते हैं तो उन्हें कमसे कम तीन साल या ज्यादा सेज्यादा 10 साल की सजा हो सकती है। सुबह येखबर मिली की इस बार सुनवाई टलने की वजह है कि जज का ट्रासफर हो गया है इस बात से हर कोई हैरान था। फिल्हाल सलमान खान को कितने सालकी सजा मिलेगी ये किसी को नहीं पता है। बतायाजाज रहा है कि अगलीसुनवाई 16 अगस्त को हो सकती है।

दूसरी तरफ सलमान खान को जज ने अगली सुनवाई पर कोर्ट ना आने की इजाजत भी दे दी है क्योंकि उन्हें अपनी फिल्म किक की शूटिगं के लिए लंदन जाना है। कोर्ट ने सलमान खान को इजाजत दे दी है कि वो अब जैकलीन के साथ अपनी फिल्म किक की शूटगिं के लिए आराम से जा सकते हैं। और अगली सुनवाई उनके वकील देख लेंगे। लेकिन इस बात से सभी हैरान हैं कि आखिर आखिरी वक्त पर ऐसे कैसे सुनवाई को टाला जा सकता है और साथ ही जज का ट्रांसफर होने की बात भी किसी को हजम नहीं हुई।हर किसी को लग रहा है कि कहींना कहीं जज के ट्रांसपर के पीछे सलमान खान का

हाथ भी हो सकता है। क्योंकि ऐसा तो हो नहीं सकता कि सलमान खान के केस के जज का ट्रांसफर हो गया हो और खुद सलमान खान को पता ना हो। हो सकता है कि मीडिया को बेवकूफ बनाने के लिए ये सब कुछ किया जा रहा था।