Sunday, 4 May 2014

Salman Khan Upcoming Movies 2014-2016

Here is the list of New and Latest Salman Khan Upcoming Movies  release dates for Hindi Movies this list is subject to changes as it depends on censor certification.This list also contains heroines details wherever available.



Movie Name

Release Dates

Heroines

Kick 27 July  2014Jacqueline Fernandez
Prem Ratan Dhan Payo (Sooraj Barjatiya) Nov 2015Sonam Kapoor
Kabir Khan's Next  2015Not Final
No Entry Mein Entry Pre ProductionNot Final
PrabhuDeva's Next 2016Not Final

Friday, 26 July 2013

Hit and Run Case- सलमान पर लगा गैर इरादतन हत्या का आरोप

सलमान खान के केस हिट एंड रन की सुनवाई आज सुबह टाल दी गयी थी लेकिन वकीलों की जिरह पर सलमान खान पर चार्जेस आज ही तय कर दिये गये हैं। सलमान खान पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया हैा अब अगर सलमान खान पर ये आरोप तय होते हैं तो उन्हें कमसे कम तीन साल या ज्यादा सेज्यादा 10 साल की सजा हो सकती है। सुबह येखबर मिली की इस बार सुनवाई टलने की वजह है कि जज का ट्रासफर हो गया है इस बात से हर कोई हैरान था। फिल्हाल सलमान खान को कितने सालकी सजा मिलेगी ये किसी को नहीं पता है। बतायाजाज रहा है कि अगलीसुनवाई 16 अगस्त को हो सकती है।

दूसरी तरफ सलमान खान को जज ने अगली सुनवाई पर कोर्ट ना आने की इजाजत भी दे दी है क्योंकि उन्हें अपनी फिल्म किक की शूटिगं के लिए लंदन जाना है। कोर्ट ने सलमान खान को इजाजत दे दी है कि वो अब जैकलीन के साथ अपनी फिल्म किक की शूटगिं के लिए आराम से जा सकते हैं। और अगली सुनवाई उनके वकील देख लेंगे। लेकिन इस बात से सभी हैरान हैं कि आखिर आखिरी वक्त पर ऐसे कैसे सुनवाई को टाला जा सकता है और साथ ही जज का ट्रांसफर होने की बात भी किसी को हजम नहीं हुई।हर किसी को लग रहा है कि कहींना कहीं जज के ट्रांसपर के पीछे सलमान खान का

हाथ भी हो सकता है। क्योंकि ऐसा तो हो नहीं सकता कि सलमान खान के केस के जज का ट्रांसफर हो गया हो और खुद सलमान खान को पता ना हो। हो सकता है कि मीडिया को बेवकूफ बनाने के लिए ये सब कुछ किया जा रहा था।

शाहरुख ने कहा इस विषय (सलमान) पर मैं कभी नहीं बोलूंगा!

शाहरुख खान और सलमान खान के फैन्स इस बात से शायद थोड़ा सा निराश हों लेकिन सच तो यही है कि शाहरुख खान यानी कि बॉलीवुड के किंग खान का कहना है कि सलमान खान के ईशू पर वो ना तो आज तक बोले हैं और ना ही आगे कभी भी बोलेगे। शाहरुख खान ने साथ ही ये भी कहा कि ये ऐसा मैटर नहीं है जिसपर हम कुछ डिस्कशन करें।

शाहरुख खान की इस बात को सुनने के बाद भी मीडिया ने बहुत कोशिश की कि वो लोग शाहरुख के मुंह से कुछ तो सुन सकें सलमान खान के बारे में लेकिन शाहरुख खान ने तो सलमान खान का नाम तक नहीं लिया। और बिना नाम लिये सिर्फ इतना ही कहा कि कुछ भी नहीं है।कल यानी 24 जुलाई को शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का गेम लॉंच था और इस इवेंट के दौरान ही सभी मीडिया वालों ने शाहरुख खान को सलमान खान के साथ हुए इफ्तार पार्टी के इवेंट को लेकर सवाल पूछने शुरु कर दिये। चूंकि शाहरुख खान को पहले से पता था कि मीडिया इस बात को खींचने की कोशिश करेगी इसलिए उन्होंने सलमान खान को लेकर पूछे गये हर एक सवाल का जवाब बहुत ही सफाई सेदियाऔर खुद कोइस मामले बिल्कुल ही अलग कर लिया।

यहां तक कि बीच में एक बार तो शाहरुख खान थोड़ा सा चिढ़ भी गये और उन्होंने कहा कि आप लोगों को जो मतलब निकालना है वो तो आप निकालेंगे ही लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है और मैं पब्लिकली इस बात पर कोई डिसकशन नहीं करुंगा।शाहरुख खान ने अपने चेन्नई एक्सप्रेस के इवेंट के दौरान अपने फैन्स के साथ मिलकर डांस भी किया और चेन्नई एक्सप्रेस केगाने पर ठुमके भी लगाए। कुल मिलाकर शाहरुख खान का ये इवेंट काफी शानदार रहा और पूरी मीडिया इस इवेंट के दौरान काफी खुश नज़र आई। शाहरुख खान ने रोहित शेट्टी के साथ मिलकर चेन्नई एक्सप्रेस का गेम भी खेला।

आखिर सलमान मसले पर शाहरूख चुप क्यों?


विवादों के मसीहा शाहरूख खान जब भी मुंह खोलते हैं एक नया बवाल सामने आकर खड़ा हो जाता है। इसलिए शायद अपनी गलतियों पर सफाई देते-देते उन्हें समझ में आ गया है कि सौ मर्ज की केवल एक ही दवा है और वह है चुप रहना।इसलिए सलमान औऱ अपने रिश्ते पर उन्होंने ना बोलने की कसम खा ली है। बुधवार को अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का प्रमोशन करने पहुंचे किंग खान ने मीडिया की ओर से पूछे जा रहे सलमान के सवाल पर कह बैठे कि मैं इस मसले पर कुछ नहीं बोलना चाहता हूं।

मैं पब्लिक प्लेस पर निजी बातें डिस्कस नहीं करता। जब मीडिया ने पूछा कि सलमान से गले मिलने के बाद आपने ट्विटर पर लिखा था कि पुरानी बातों को छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए तो इस पर किंग खान थोड़ा सा नाराज से हो गये उन्होंने कहा कि ट्विटर मेरा, मेरे बाप का जो चाहूं लिखूं। मैं यहां अपने काम के सिलसिले में आया हूं इसलिए उससे संबंधित जो पूछना है पूछिये।

अच्छा तो सलमान चाहते हैं शाहरूख से दोस्ती!

गौरतलब है कि शाहरूख की चेन्नई एक्सप्रेस ईद पर रिलीज हो रही हैं। फिल्म के निर्माता किंग खान तो निर्देशक रोहित शेट्टी है। फिल्म में हिरोईन दीपिका पादुकोण हैं। बताते चले कि रविवार को कांग्रेसी नेता बाबा सिद्दिकी की रोजा इफ्तार की पार्टी में शाहरूख और सलमान खान गले मिले थे जिसके बाद कयास लगाये जा रहे थे कि दोनों के बीच के गले-शिकवे दूर हो गये हैं और दोनों फिर से दोस्त बन गये हैं।खैर किंग खान ने चुप रहकर फिर से कई सवालों को जन्म दे दिया है लेकिन सोचने वाली बात यह है कि आज किंग खान कह रहे हैं कि वो पब्लिक प्लेस पर पर्सनल बात नहीं करते तो उस समय क्या हुआ था जब पब्लिक प्लेस पर वह और सलमान खान आपस में झगड़ लिये थे। मौका था कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी का, जो कि एक होटल में आयोजित थी जहां किंग खान और सलमान मियां एक-दूसरे का कॉलर पकड़ कर गाली-गलौज करते पाये गये थे।

शाहरुख ने कहा मैं क्यों बांटू सलमान के नाम की बिरयानी!

शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती और उनके गले लगने की बात को लेकरमीडिया ने बवाल मचा दिया है। हर कोई शाहरुख खान या सलमान खान को देखते है उनके पीछे इस एक सवाल को लेकर भागता नज़र आता है। शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के गेम लॉंच के दौरान सलमान खान के बारे में पूछे जाने पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया। शाहरुख खान ने कहा कि वो ना तो पहले कभी इस विषय पर बोले हैं और ना ही बोलेंगे।

शाहरुख खान ने इसके बाद भी पूछे गये सवालों के जवाब नहीं दिये। फिर कल रात इसक फिल्म के प्रीमियर के दौरान शाहरुख खान से एक बार फिर से मीडिया ने यही सवाल पूछा।शाहरुख खान ने इस बार सलमान खान पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि ये उनका निजी मामला है और इसपर वो पब्लिक में नहीं बोलेंगे। शाहरुख खान ने आगे कहा कि मैं मीडिया वालों को बिरयानी क्यों बाटूं बताके। शाहरुख खान ने आखिरकार अपने फैन्सके साथ मीडिया को भी काफी निराश कर दिया है क्योंकि वो इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं और साथ ही वो नहीं चाह रहे हैं कि उनका नाम सलमान खान से जोड़ा जाए और सुर्खियां दी जाएं।

सलमान खान तो मीडिया से काफी दूरी बनाए हुए हैं लेकिन वहीं शाहरुख खान को अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के प्रमोशन के चक्कर में मीडिया से मिलना ही पड़ रहा है।फिल्हाल तो शाहरुख खान ने अपनी तरफ से ये बात क्लीयर कर दी है कि वो सलमान खान के मामले में कुछ भी नहीं कहेंगे लेकिन आगे देखिये हो सकता है कि सलमान खान कुछ ऐसा कह दें कि मीडिया को कुछ मसाला मिल जाए और सलमान शाहरुख के फैन्स को भी कुछ मजा आए।

Salman Khan`s `Kick` kick-starts in Glasgow July 27

Mumbai: Film producer Sajid Nadiadwala has refuted rumours that his Salman Khan-starrer directorial ‘Kick’ is delayed because of the star`s hit-and-run case hearing. He says the movie is on schedule.

"We were always supposed to start on July 27, and we`re starting on the 27th," said Nadiadwala, who is turning director with this high-voltage action movie.

The first schedule of the movie begins in Glasgow, and not in London. Glasgow is the chosen location for its rugged outdoors.

"Sajid wanted the locations to be completely unexposed. He intends to film some unique action sequences in Glasgow. Lately Salman has avoided doing heavy-duty stunts because of his neurological condition. But this time, Salman would be performing all the stunts himself. Sajid has taken all precautions to ensure Salman`s safety," said a source.

Shah Rukh Khan mum on Salman Khan hug

Mumbai: Shah Rukh Khan Wednesday chose not to comment on the much hyped hug with Salman Khan at a recent `iftaar` party.

The hug between the two superstars led everyone to believe that the two warring Khans have become friends again but SRK ducked questions on the issue triggering media persons to pose more queries following which he went into the "no comment" mode.

"Whether its my relationship, friendship or any other personal aspect I have never dignified it by talking about it in public. I like to keep it like this. With due respect people have already analysed the whole situation. So much has been said and written about it. I don`t want to give any explanation or talk about it," Shah Rukh told reporters here at an event.

The two actors turned foes after a spat at Katrina Kaif`s birthday party in 2008. Since then both have always avoided each other in public.

When asked to comment on charges being framed against actor Salman Khan today for culpable homicide not amounting to murder in the 2002 hit-and-run case, Shahrukh said, "I don`t know about this so I can`t comment on it."

It was Salman who patted SRK on his shoulder and later hugged his ‘Karan-Arjun’ co-star at an `Iftaar` party.