Friday, 26 July 2013

शाहरुख ने कहा इस विषय (सलमान) पर मैं कभी नहीं बोलूंगा!

शाहरुख खान और सलमान खान के फैन्स इस बात से शायद थोड़ा सा निराश हों लेकिन सच तो यही है कि शाहरुख खान यानी कि बॉलीवुड के किंग खान का कहना है कि सलमान खान के ईशू पर वो ना तो आज तक बोले हैं और ना ही आगे कभी भी बोलेगे। शाहरुख खान ने साथ ही ये भी कहा कि ये ऐसा मैटर नहीं है जिसपर हम कुछ डिस्कशन करें।

शाहरुख खान की इस बात को सुनने के बाद भी मीडिया ने बहुत कोशिश की कि वो लोग शाहरुख के मुंह से कुछ तो सुन सकें सलमान खान के बारे में लेकिन शाहरुख खान ने तो सलमान खान का नाम तक नहीं लिया। और बिना नाम लिये सिर्फ इतना ही कहा कि कुछ भी नहीं है।कल यानी 24 जुलाई को शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का गेम लॉंच था और इस इवेंट के दौरान ही सभी मीडिया वालों ने शाहरुख खान को सलमान खान के साथ हुए इफ्तार पार्टी के इवेंट को लेकर सवाल पूछने शुरु कर दिये। चूंकि शाहरुख खान को पहले से पता था कि मीडिया इस बात को खींचने की कोशिश करेगी इसलिए उन्होंने सलमान खान को लेकर पूछे गये हर एक सवाल का जवाब बहुत ही सफाई सेदियाऔर खुद कोइस मामले बिल्कुल ही अलग कर लिया।

यहां तक कि बीच में एक बार तो शाहरुख खान थोड़ा सा चिढ़ भी गये और उन्होंने कहा कि आप लोगों को जो मतलब निकालना है वो तो आप निकालेंगे ही लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है और मैं पब्लिकली इस बात पर कोई डिसकशन नहीं करुंगा।शाहरुख खान ने अपने चेन्नई एक्सप्रेस के इवेंट के दौरान अपने फैन्स के साथ मिलकर डांस भी किया और चेन्नई एक्सप्रेस केगाने पर ठुमके भी लगाए। कुल मिलाकर शाहरुख खान का ये इवेंट काफी शानदार रहा और पूरी मीडिया इस इवेंट के दौरान काफी खुश नज़र आई। शाहरुख खान ने रोहित शेट्टी के साथ मिलकर चेन्नई एक्सप्रेस का गेम भी खेला।

No comments:

Post a Comment